मर्यादा पुरुषोत्तम है श्री राम... जिस भारतीय को राम मंदिर निर्माण से प्यार नहीं, वो भारत का हितेषी होगा ये बात हमे स्वीकार नहीं ...
मर्यादा पुरुषोत्तम है श्री राम...
जिस भारतीय को राम मंदिर निर्माण से प्यार नहीं,
वो भारत का हितेषी होगा ये बात हमे स्वीकार नहीं
राम लल्ला जो भारत भूमि की मर्यादा का शिरोधार है
कोई धरम नहीं राम हर नर, हर मानव के गले का हार है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम का बेहाल हमे स्वीकार नहीं,
नहीं जानते कौन है अपना और कौन पराया इस देश में
लेकिन जो विरोध करे मंदिर का वो पराया है हर वेश में
हिन्दू हो मुस्लिम सिख या ईसाई राम की मर्यादा को अपनाना होगा
गर देश को अमन और चैन से जीना है तो मंदिर राम का बनाना होगा
अपनों का तिरस्कार गैरो की वजह से हमे स्वीकार नहीं
राम एक आदर्श है जीवन में हर मानुस तनधारी का
राम कोई खिलौना नहीं राजनीती का. सम्मान है नर नारी का
भारत को यदि खुशहाल संयमित और मर्यादित बनाना है
राम के आदर्शो को हर धर्म के पाठ्यक्रम में लाना होगा
राम की मर्यादा का अपमान किसी सूरत में स्वीकार नहीं ...
हर नेता, हर धर्मगुरु, हर मानव को आगे आना होगा
केवल हिंदुत्व का ही नहीं हर मानव का कल्याण होगा
रामजन्म भूमि है धरोहर भारतवर्ष की, सबको समझाना होगा
भारत संस्कृति के खातिर अयोध्या में, राम-मंदिर बनाना होगा
इस सबमे अब हमे कोई रोड़ा और स्वीकार नहीं
जिस भारतीय को राम मंदिर निर्माण से प्यार नहीं,
वो भारत का हितेषी होगा ये बात हमे स्वीकार नहीं
COMMENTS