हितराधावल्लभ सम्प्रदाय : एक परिचय श्रीराधावल्लभ श्री हितहरिवंश श्रीहित सम्प्रदाय अपने श्रृंगाररस को लेकर बहुत चर्चित और लोकप्र...
हितराधावल्लभ सम्प्रदाय : एक परिचय
श्रीहित सम्प्रदाय अपने श्रृंगाररस को लेकर बहुत चर्चित और लोकप्रिय सम्प्रदाय है, इस सम्प्रदाय द्वारा पूजित और सेवित श्री विग्रह राधावल्लभ लाल जी की शोभा भी अतुलनीय, अवर्णनीय,और आलौकिक है, इस विग्रह का स्वरुप अति सौम्य और आनंदनीय है, जो दर्शन मात्र से भक्तो के मन को अपनी और आकर्षित कर लेता है, आइये इस सम्प्रदाय के कुछ महत्वपूर्ण तत्व को जानते है,
यह उपासना का एकमात्र लक्ष्य जीव को दिव्यातिदिव्य प्रेम क्रीड़ा का अनुभव कराकर उसको इसी लीला का प्रेम के खेल का एक अंग बना देना है, इस उपासना पढ़ती के अनुसार स्वयं जीव श्री प्रियाप्रितम कि प्रेम क्रीड़ा के खिलोने बन जाए और नित्यविहार का अनुभव निजात्मा से करे और भगवान के परिकर बन जाए
सखी भाव को अधिक स्पष्ट करने के लिए इसे गोपीभाव से सेवा भी कहा गया है जैसे गोपिकाये अपना सर्वस्व त्यागकर केवल श्रीराधामाधव का सुख चाहती है, उसी भाव को इस सम्प्रदाय में सखीभाव सेवा बतलाया गया है, इस सम्प्रदाय में सखीभाव को गोपीभाव से भी उच्च बतलाया गया है क्योंकि गोपियों ने कात्यायनी व्रत द्वारा श्री माधव को पति रूप में माँगा है, और रास द्वारा जब माधव ने उनकी कामना पूर्ति की तब उन्हें अभिमान हो गया जिससे प्रभु अंतर्ध्यान हो गए है,किन्तु सखीभाव में सखियों का माधव से कोई सम्बन्ध नहीं बताया गया, केवल वो तो श्रीजी की सेवा करती है और क्योंकि माधव श्रीजी के पति है उसी नाते से वह उन दोनों के सुख की व्यवस्था में रहती है, सखी राधा माधव के प्रेम से प्रेम करती है न कि सीधे माधव से, सखियाँ उनके प्रेम का आनंद और उनके सुख सेवा को ही अपना आनंद मानती है, इसलिए किंचित मात्र भी निज सुख का भाव ही इसमें उतपन्न ही नहीं होता,
इस सम्प्रदाय में श्रीराधा-माधव को एक ही माना गया है, श्रीकृष्ण और श्रीराधा सदा एक दूसरे के सन्मुख है,उनका परस्पर नित्य संयोग है,श्रीकृष्ण ही श्री राधा है,श्रीराधा ही श्रीकृष्ण है,इन दोनों का प्रेम ही वंशी है,
रूप बेलि प्यारी बनी, (सु ) प्रीतम प्रेम तमाल।
दोऊ मन मिलि एक भये, श्री राधाबलभ लाल।।
COMMENTS