शुभ नवरात्री शुभ नवरात्री सभी प्रेमी जन को, नवरात्री की शुरुआत और जिक्र भर से एक ऊर्जा का संचार मन में प्रवाहित सा होने लगता है, जी...
शुभ नवरात्री
शुभ नवरात्री सभी प्रेमी जन को, नवरात्री की शुरुआत और जिक्र भर से एक ऊर्जा का संचार मन में प्रवाहित सा होने लगता है, जी हाँ, यह सत्य है, क्यों? क्योंकि नवरात्री माँ पराम्बा,भगवती,महिषमर्दिनी, आह्लादिनी, शक्ति, और ऊर्जा का नाम ही नवरात्री है, नवदुर्गा अर्थात नौ देवियां, (नव= नया + दुर्गा= शक्ति ) अर्थात नई ऊर्जा का परवाह भी इसका अर्थ लिया जा सकता है, और माँ भगवती के नौ रूपों से भी इसका अर्थ लिया जाता है, शारदीय नवरात्र विशेष ऊर्जा का संचार करते है, ग्रीष्म की उमस,तपन और वर्षा ऋतू की आद्रता के पश्चात नव वायु का प्रवाह, मौसम का यह परिवर्तन एक और तो नव स्फुरणा का संचार करता है और मन को उमंग से परिपूर्ण करता है दूसरे स्वास्थ्य की दृष्टि से मौसम का यह बदलाव हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, ऐसे में नवरात्री का जो विधान है, व्रत पूजा, हवन इत्यादि और कुछ पदार्थो का त्याग, इनसे संयम का पालन होता है और हमारे स्वास्थ्य को भी सही रखता है, ऐसे में न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से नवरात्रो को महत्व अधिक है बल्कि सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अधिक महत्व है नवरात्री का, सामाजिक आयोजन गरबा-रास डांडिया, माता की चौकी, रामलीला का मंचन, दुर्गा-पूजा इत्यादि सामाजिक कार्यक्रम भी नवरात्री का महत्वपूर्ण भाग है, जो हम सभी को सामाजिक स्तर पर भी आनंदित करता है, अतः शारदीय नवरात्री न केवल अध्यात्म बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक उन्नत्ति का भी आगाज करते है, और त्योहारों की खुशियों का आगाज भी करते है,
मैं माँ भगवती से प्रार्थना करता हूँ की इन नवरात्री में माँ हम सब को अपने प्रेम से सराबोर के, अच्छे स्वास्थ्य का धनी बनाये,घर परिवार में खुशियां भर दे, और राष्ट्र की तरक्की का वर दे, जय माँ जय जय माँ.......
COMMENTS