दीपावली की शुभकामनाये सभी को , जैसा की दीपावली आने वाली है तो सचमुच दीपावली को शुभ बनाने के लिए पहलीबार अपने ...
दीपावली की शुभकामनाये सभी को,जैसा की दीपावली आने वाली है तो सचमुच दीपावली को शुभ बनाने के लिए पहलीबार अपने दिल से कुछ अचूक टोटके बता रहा हूँ आजमाकर देखिये आपका घर-परिवार आत्मिक शान्ति से परिपूर्ण हो जाएगा........
1 मनचाही वस्तु की प्राप्ति हेतु कीजिये ये उपाए: दीपावली से पहले पड़ने वाले मंगलवार को संध्या समय 4.00 से 8.00 के समय
5 या 7 किलो मिठाई किसी बस्ती में
या अनाथ बच्चो को बांटकर आये
या अपने हाथो से खिलाये, मिठाई न बाँट सके तो टॉफी चॉक्लेट्स और खिलोने भी ले सकते है,
2 अटके हुए कार्य पूर्ण करने के लिए: कुछ
गर्म वस्त्र जैसे की शाल,
स्वेटर इत्यादि किसी वृद्धा आश्रम में जाकर बड़े बुजुर्गो को बाँट दे और उनका आशीर्वाद ले पाँव छूकर, साथ में कुछ
बिस्किट्स या फल भी बाँट सकते है,
3 नया घर या ऑफिस/दूकान पाने की इच्छापूर्ति के लिए: छोटी दीपावली के सुबह तुलसी जी के गमले के पास ईंटो से या मिटटी का घर बनाये और शाम
को घी या तेल
का दीपक जलाये, कुछ मोमबतिया, माचिस और अनार पटाखेवाले या लाइट की लड़िया जहाँ विद्युत् उपलब्ध हो किसी गरीब बस्तियों में जाकर बाँट दे और जैसे जैसे उन लोगो के घर में
तुम्हारे दिए रौशनी के साधन प्रकाश करेंगे आपकी उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त होगा,
4 दरिद्रता दूर भगाने के लिए: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,या सड़क
पर पड़े
भिखारियों और उनके बच्चो को चप्पलो या जूतों का दान
करे
साथ
में
उन्हें कुछ खाने का समान दे जैसे चावल, गेहूं, गुड़,
डाले अर्थात राशन का समान या ब्रेड भी दे सकते है,
5 ग्रह कलेश शान्ति का उपाय: दीपावली की रात
लक्ष्मी पूजन के बाद परिवार सहित सभी लोग कुछ
मिठाई, फल, वस्त्र, पटाखे,दिये इत्यादि साथ लेकर अपने आस पास कुछ झोपड़ियों, मंदिरो या पीपल के वृक्षों के पास
रौशनी करे, झोपडी वाले बच्चो बड़े और छोटो सब में
ये समान बांटे और जय श्री राम बोले.....देखिये चमत्कार उसी समय से,
अभी के लिए इतना ही, आप सब जब आनंदमयी दीपावली मना ले और घर में खुशियों की बहार आ जाए तो मुझे बताना मत भूलियेगा और जय श्री राम लिख दीजियेगा,
COMMENTS