श्री राधारमण जी का श्री विग्रह श्री शालिग्राम शीला से स्वयंभू प्रगट हुए है, इनका स्वरुप अद्भुत छटा से सुशोभित है, ऐसे दिव्यस्वरूप की से...
श्री राधारमण जी का श्री विग्रह श्री शालिग्राम शीला से स्वयंभू प्रगट हुए है, इनका स्वरुप अद्भुत छटा से सुशोभित है, ऐसे दिव्यस्वरूप की सेवा का उत्सव ही सेवा महोत्सव कहलाता है, महाराज श्री द्वारा 3 जनवरी से 9 जनवरी 2018 तक श्री राधारमण लाल जो के लाड-लड़ावन और उनकी अद्भुत सेवा करने का अवसर ही सेवा महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है,
यह केवल उत्सव नहीं है बल्कि राधारमण जी और उनके लाडले संतो की उपस्थिति इसे और अधिक महत्वपूर्ण और रसमयी बना रहा है, आप सब इस अवसर का आलोकिक अनुभव का आनंद ले सके इसीलिए हम आप सब को सुचना और उत्सव की तिथियां बार बार याद करवा रहे है, आप ऐसे अद्भुत अवसर से किंचित भी दूर न रहे और आनंद का एक एक क्षण अनुभव कर सके, इसलिए सभी अधिक से अधिक संख्या में श्री धाम वृन्दावन राधारमण मंदिर में पधारे और उत्सव के हर पल का दिव्या अनुभव करे
COMMENTS