शंखनाद नस नस में जो खून बहे वो खून तुम्हारे नाम का , हिन्दू धर्म का बच्चा बच्चा प्रभु तुम्हारे कामका. अयोध्या नगरी जन्मभूमि बनेग...
शंखनाद
नस नस में जो खून बहे वो खून तुम्हारे नाम का ,
हिन्दू धर्म का बच्चा बच्चा प्रभु तुम्हारे कामका.
अयोध्या नगरी जन्मभूमि बनेगा मंदिर रामका
न बन सके मंदिर प्रभु तो ये जीवन किस काम का
एक - एक पत्थर पर हम खून पसीना लगाएंगे
जय राम श्री राम कहकर श्रीराम का घर बनाएंगे
आन हमारी शान हमारी सब अवधवासी कहलायेंगे
मंदिर की सूंदर चोटी पर ध्वज केशरिया लहरायेंगे
चूर- चूर होगा अभिमान जो आड़े हमारे आएगा,
दुश्मन भी भूलकर झगड़ा श्रीराम के गुण गायेगा
अमन चैन में रहकर हर इंसान इंसान को गले लगाएगा
होगा प्रेम चारो ओर राष्ट्र में सारे रामराज हो जायेगा
हे हिन्दू ! हो गया खून सफ़ेद या अभी भी है रंग लाल
है अगर लाल तो, रामलल्ला झोपड़े में क्यों है बदहाल ?
क्यों नहीं बहा देते कतरा - कतरा लगा दिए सालोसाल
अब तो जागो - भागो एक होकर कायम करो मिशाल
रामलल्ला आया था धरा पर अत्याचार पाप मिटाने को,
हम हिन्दुओ को कष्टों से बचाकर सब सुख पहुंचाने को
आज खुद ही हो गया बेहाल बचाके खोटी सन्तानो को
बनाकर मंदिर अयोध्या में दिखलादो फर्ज निभाने को
कौन ऐसा धुरंधर होगा जो रामसेना के आगे आएगा
है परशुराम की सन्तानो तो ताकत फरसे की दिखायेगा
पापी को दुःख हो करनी पर हर अत्याचारी पछतायेगा
राम - मंदिर बनेगा जिस पर केसरिया परचम लहराएगा
शंखनाद राम मंदिर
हे हिन्दू ! हो गया खून सफ़ेद या अभी भी है रंग लाल
है अगर लाल तो, रामलल्ला झोपड़े में क्यों है बदहाल ?
क्यों नहीं बहा देते कतरा - कतरा लगा दिए सालोसाल
अब तो जागो - भागो एक होकर कायम करो मिशाल
रामलल्ला आया था धरा पर अत्याचार पाप मिटाने को,
हम हिन्दुओ को कष्टों से बचाकर सब सुख पहुंचाने को
आज खुद ही हो गया बेहाल बचाके खोटी सन्तानो को
बनाकर मंदिर अयोध्या में दिखलादो फर्ज निभाने को
कौन ऐसा धुरंधर होगा जो रामसेना के आगे आएगा
है परशुराम की सन्तानो तो ताकत फरसे की दिखायेगा
पापी को दुःख हो करनी पर हर अत्याचारी पछतायेगा
राम - मंदिर बनेगा जिस पर केसरिया परचम लहराएगा
शंखनाद राम मंदिर
अगर भगवाधारी सेना के होने पर भी राम मंदिर निर्माण न हो सके तो ऐसी भगवाधारियों का क्या फायदा? यदि राम और कृष्ण की सन्तानो के होते उनको कष्ट झेलना पड़े तो ऐसी संतान का क्या फायदा? क्या परशुराम के फरसे का लहू सुख गया है? क्या परशुराम की संतान कहलाने वाले हिन्दू सोये हुए है? जिसकी एक चिंघाड़ से पृथ्वी हिल जाती है ऐसे परशुराम की संतान क्यों सोये हुए शेर बने है?
उठो जागो ! अब अपने हिन्दू धरम की रक्षा के लिए बिगुल बजा दो कोहराम का, बना दो मंदिर वही जहाँ जनम हुआ श्री राम का, शंखनाद कर दो भगवाधारी, बहुत हो गया भाईचारा अब हमारी बारी,प्रेम से बहुत लाड लड़ाया और समझाया है, लेकिन गैर मुलकियो ने बहुत आतंक मचाया है, हम है पुजारी अहिंशा ,धरम और प्रेम के, दिखा दो अगर बीच कोई आया हमारे धरम और नेम के, हाल होगा बेहाल पानी को तरसेंगे,फरसे की मार से लहू बरसेंगे,
हिन्दू धरम हमारा है, हिन्दुस्तान हमारा है, हमको कृष्ण और राम का नाम प्यारा है, राम जो जन्मा जहां पर वो वही पर रहेगा, कृष्ण भी मथुरा का है और होकर वही का रहेगा, अपने लिए दुसरो को मिटाना हमारा धरम नहीं, लेकिन अपनी धरोहर और धर्मभूमि पर राज न दुसरो का होने देंगे, प्रेम करोगे प्रेम मिलेगा लेकिन चालाकी न हम से करो, हम अपने धर्म के कटटर है टककर हमसे मत लो, राम की भूमि है राम के लिए रहने दो, एक बार प्रेम से सारे हिन्दुस्तान में जय श्री राम जय श्री राम का नारा गूंजने दो,
उठो, जागो ! अब नहीं रुकना जब तक राम मंदिर न बन जाएगा ......जय श्री राम
COMMENTS