अमावस्या उपाय अमावस्या: माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि...
अमावस्या उपाय
अमावस्या: माह की 30 वीं और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है, उस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता, रात्रि में सर्वत्र गहन अन्धकार छाया रहता है .
.
अमावस्या को घर के कोने कोने को अच्छी तरह से साफ करें, सभी प्रकार का कबाड़ निकाल कर बेच दें या घर से बाहर करे . . इस दिन सुबह शाम घर के मंदिर और तुलसी पर दिया अवश्य ही जलाएं इससे घर से कलह और दरिद्रता दूर रहती है . .
अमावस्या पर तुलसी के पत्ते या बिल्व पत्र बिलकुल भी नहीं तोडऩा चाहिए .
.
अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं .
अमावस्या के दिन किसी नदी या तालाब में गेहूं के आटे की गोलियां ले जाकर मछलियों को डालें . इस उपाय से धन सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण होता है
अमावस्या के दिन एक कागजी नींबू लेंकर शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी भी चौराहे पर चुपचाप चारों दिशाओं में फेंक दें . इस उपाय से जल्दी ही बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाती है
हर अमावस्या के दिन एक वृद्ध व्यक्ति को भोजन अवश्य ही कराएं . . इससे आपके पितृ सदैव प्रसन्न रहेंगे, आपके कार्यों में अड़चने नहीं आएँगी .
अमावस्या के दिन काले कुत्ते को सरसों तेल लगाकर रोटी खिलाएं . इससे ना केवल दुश्मन शांत होते है वरन आकस्मिक संकट से भी रक्षा होती है .
अमावस्या के दिन गोपाल सहस्त्रनाम का विधिपूर्वक किया गया पाठ बहुत ही शीघ्र फलदायी होता है,और इच्छाओ की पूर्ति करता है,
अमावस्या के दिन यदि किसी वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्ध लोगो को भोजन खिलाया जाए, उनके साथ कुछ पल ऐसे बिताये जाए जो उन्हें ख़ुशी दे और वो आपको आशीर्वाद दे तो उससे अचूक उप्पय सुख और शांति को कोई दूसरा नहीं हो सकता
COMMENTS