" श्री यंत्र " आज का युग भौतिक सुख-साधनो का युग है, और भौतिक सुख के लिए धन की आवश्यकता सभी को रहती है, किन्तु यह ...
" श्री यंत्र "
आज का युग भौतिक सुख-साधनो का युग है, और भौतिक सुख के लिए धन की आवश्यकता सभी को रहती है, किन्तु यह भी सत्य है की धन-प्राप्ति भी बहुत कठिन हो गयी है,
तो आइये जानते है भौतिक सुख-साधन को प्राप्त करने के लिए " श्री यंत्र" को कैसे सिद्ध किया जाए और उसको उपयोग में लाया जाए, क्योंकि जानकारी के अभाव में हम बाजार से कोई भी श्री यंत्र ले लेते है, और बिना उचित सिद्धि के वह फलदायी नहीं होता, इसलिए जब भी यंत्र खरीदे तो उसकी प्रतिष्ठा स्वयं कर सकते है, बस कुछ जानकारी की आवश्यकता है,
" धन " की . . .क्योंकि . . सबसे ज्यादा . . . लोगो को . . . इसी की जरुरत रहती है , " धन " को प्राप्त करने के लिए जरुरत है ," माँ लक्ष्मी " को प्रसन्न करने की . . . .
. ." स्फटिक श्री यंत्र " " श्री " का अर्थ है - धन . . और " यंत्र " का अर्थ है - " साधन " धन प्राप्त करने का साधन " श्री यंत्र "
" श्री यंत्र " में मनुष्य के जीवन की सभी नकारात्मक परिस्थितियों को समाप्त कर उसकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करने की शक्ति होती है
" श्री यंत्र " जब ब्यक्ति " तनाव " की चरम सीमा पर पहुँच जाये . . व्यापार में हमेशा घाटा हो . . . आर्थिक परेशानियों से मुक्ति न मिले चारो तरफ से भविष्य अंधकारमय लगे . . ऐसे ब्यक्तियो को " स्फटिक श्री यंत्र " की हमेशा पूजा करनी चाहिए . . . .
.
" श्री यंत्र " एक उत्त्प्रेरक के रूप में . . उर्जा के कंडक्टर के रूप में काम करता है,
" श्री यंत्र " शुक्रवार के दिन घर या ऑफिस में स्थापित करना चाहिए,
" श्री यंत्र " को शुभ मुहूर्त में साफ़ पानी से धो कर , पंचामृत से स्नान करवाकर , गंगाजल से स्नान करवाकर पूजा स्थल पर पीले कपडे में रखना चाहिए, तत्पश्चात कच्ची हल्दी, फुल चढ़ाना चाहिए, अष्टगंध का टीका लगाकर शुद्ध घी का दीपक जलाकर अगरबत्ती जलाकर " श्री सूक्त " का पाठ करना चाहिए .
"श्री यंत्र "पूजा के पश्चात गाय के दूध से बनी खीर का भोग प्रत्येक शुक्रवार अवश्य लगाए और एक कटोरी खीर किसी कन्या को भी खिलाये,
"श्री यंत्र" की पूजा में सुगन्धित द्रव्य अर्थात इत्र का उपयोग करने से यह शीघ्र किर्यान्वित होता है,
"श्री यंत्र" के सामने बैठकर कमलबीज माला से महालक्ष्मी जी के मंत्रो का जाप करना भी अत्यंत लाभकारी होता है,
प्रत्येक " शुक्रवार " नियमित रूप से " श्री यंत्र " की पूजा करे ,देखिये आपके घर में " धन " की बढ़ोतरी कैसे होती है . . .
.
COMMENTS