Radharaman Dev Ju Shree Vrindavan Dhaam Lyrics and Download Link Below नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा जिसकी रचना इत...
Radharaman Dev Ju Shree Vrindavan Dhaam
Lyrics and Download Link Below
नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा
जिसकी रचना इतनी सूंदर वो कितना सूंदर होगा
सुर नर मुनि जन तुम चरणों में निशदिन शीश नवाते है
जो गाते तेरी महिमा मनवांछित फल पाते है,
पुण्य घड़ी संतो की जब तेरा दर्शन होगा
नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा
जिसकी रचना इतनी सूंदर वो कितना सूंदर होगा
दीनदयालु करुणासागर जग में नाम तुम्हारा है,
भटके हुए हम भक्तो का तू ही एक सहारा है
जग में पार उतरने कब तेरी भक्ति का सुमिरन होगा
नाम तुम्हारा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा
जिसकी रचना इतनी सूंदर वो कितना सूंदर होगा
Download Here
जिसकी रचना इतनी सूंदर वो कितना सूंदर होगा
Download Here
जिसकी रचना इतनी सूंदर वो कितना सूंदर होगा
संगकीर्तन का अर्थ है संग में कीर्तन, अब किसके संग में कीर्तन होगा? जो कीर्तन के रसिक है, भक्त है या फिर स्वयं भगवान के संग, कभी-कभी रसिक न मिले, भगत का संग न मिले, किन्तु परमपिता परमेश्वर तो हमारे संग सदैव है, कभी हमसे दूर हो ही नहीं सकता, तो अपने भावो को प्रभु के चरणों में लगाकर भी एकांत में भी संगकीर्तन होता है, आइये ऐसा ही मधुर भाव जो हमे श्री राधारमण देव जू के चरणों से जोड़ दे सुनते है,और सहेज लेते है संगकीर्तन के लिए अपने परमात्मा के साथ,
COMMENTS