Download Kishori Ji ke Vivah Ko Mangal आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया Lyrics आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर म...
Download Kishori Ji ke Vivah Ko Mangal
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया
Lyrics
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
हो आज हमारी प्रिया जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल.......................................
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल
आयी है बरात सजी विविध प्रकार सखी घर घर मंगल
आज कन्हिया बांध्यो मोर सखी घर घर मंगल
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल
बधाई हो,बधाई हो बधाई हो सखी घर घर मंगल
ऐसो प्यारो दूल्हा कान्हा कहिये न जाय सखी घर घर मंगल
संत जन उमड़े चहुँ ओर सखी घर घर मंगल
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल
मेघ बरसावे आज सुरन सुमनिया घर घर मंगल
जय जय जय करे शोर सखी घर घर मंगल
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल
मोद उमंगियावे प्रेम मगनिया हो सखी घर घर मंगल
सांवरे ने लीन्हो चित चोर सखी घर घर मंगल
आज किशोरी जू के ब्याह की लगनिया हो सखी घर घर मंगल
बाजन बाजे घनघोर सखी घर घर मंगल
राम जी की शादी है झूम झूम के गाओ रे झूमझूम के गाओ रे, झूम झूम के नाचो रे
ओह्ह राम जी की शादी है झूम झूम के गाओ रे, जनक पूरी में आओ रे ...
राम जी की शादी है झूम झूम के गाओ रे झूमझूम के गाओ रे, झूम झूम के नाचो रे
जब घर में ब्याह उत्सव होता है न तो सभी का मन अति हर्षित और उमंग से भरा हुआ होता है, चारो और हंसी ख़ुशी का माहौल होता है, ऐसा ही कुछ माहौल है आज क्योंकि हमारी किशोरी जी का विवाह उत्सव है, किशोरी जी के ब्याह का मंगल भाव है, जोकि अति दिव्यतम भाव है, वैसे तो श्यामाश्याम सदैव एक लग्न में बंधे है किन्तु भक्तो के रस के लिए ऐसी लीलाये करते है, जिससे की भक्त भी उस आनंद की अनुभूति कर सके तो ऐसा ही दिव्य भाव है यह जिसे श्री राधा कृष्ण जी महाराज पथमेड़ा वाले ने गया है और अद्भुत वातावरण बना दिया है, आइये इस अद्भुत भाव का आनंद ले और किशोरी जी के विवाह में भाग लेते है,
आइये आनंद की ओर.......जय जय श्री राधे
COMMENTS