Download Here छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के, अमीर खुसरो बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे। वे एक महान सूफ़ी संत, कवि ...
Download Here
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
अमीर खुसरो बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे। वे एक महान सूफ़ी संत, कवि (फारसी व हिन्दवी), लेखक, साहित्यकार, निष्ठावान राजनीतिज्ञ, बहुभाषी, भाषाविद्, इतिहासकार, संगीत शास्री, गीतकार, संगीतकार, गायक, नृतक, वादक, कोषकार, पुस्तकालयाध्यक्ष, दार्शनिक, विदूषक, वैध, खगोल शास्री, ज्योतषी, तथा सिद्ध हस्त शूर वीर योद्धा थे। उन्ही की यह रचन छाप तिलक सब छीनी रे , एक बहुत ही सूंदर रचना है, जिसे न केवल सूफी, मुस्लिम बल्कि हिन्दू गायक और कवियों ने इसका गायन अपने अपने इष्ट के लिए किया है, अंतरात्मा को चेतन कर देने. हिला देने वाला, यह भजन संगीत रूह को भगवान् के चरणों में आत्मसात होने पर बर्बश ही मजबूर कर देता है, दिव्य शब्दों और ध्वनि का यह भजन अत्यंत अद्भुत भजन है जिसे सुनकर सभी गोबिंद के चरणों में अपनेआप को महसूस करते है, आइये संगकीर्तन के इस अगले भाव को सुनकर डाउनलोड करके अपने पास रखते है जिससे जब भी हमारा हृदय गोबिंद को याद करे, तड़पने लगे तो इस भाव के द्वारा हम गोबिंद प्रेम में डूब जाए,
Lyrics:
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
नैना मिलाई के, मो से साना मिलाई के,
बात अधम कह दिनी रे, मो से नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
बलि बलि जाो रे मई तोरे रंग रजवा,
तोरे रंग रजवा, मई तोरे रंग रजवा,
अपने ही रंग रंग लीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
प्रेम भक्ति का माधवा पिलाई के,
माधवा पिलाई के श्याम, माधवा पिलाई के,
प्रेम भक्ति का माधवा पिलाई के,
मटवारी कर दिनी रे, मोहसे नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
हरी हरी छुरिया, गोरी गोरी बाइया,
गोरी गोरी बाइया, गोरी गोरी बाइया,
कलाया पाकर धार लिनी रे, मो से नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
शयम् नाम की मेहंदी रचाई के,
मेहंदी रचाई के श्याम मेहंदी रचाई के
मोहे सुहागन किन्ही रे, मोहसे नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
नैना मिलाई के, मो से साना मिलाई के,
बात अधम कह दिनी रे, मो से नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से नैना मिलाई के,
COMMENTS